Events

Episode 6: Dr Ashwin Mahesh Dalvi

Sunday, 17 December 2017

Mandir Shri Kalki Ji, Sireh Deorhi Bazaar

Dr. Ashwin Mahesh Dalvi performed this sunday morning at Shri Kalki ji Mandir. An established Sur-Bahar player, he inherited his love for music from his father. under the tutilage of Sitar Maestro Pt. Arvind Parikh. He completed his training in Sur-Bahar and Sitar under the pupilage of renowned musicologist and Sitar Maestro Pt. Arvind Parikh. His repertoire includes a good blend of Dhrupad ang, Sur-Bahar Gaykiang and tantrakari ang. His style of Surbahar rendering is very melodious, soulful, calming and introspective.

१७ डिसेम्बर रविवार को सोल कनेक्ट की अगली कड़ी में शहर के प्रसिद्ध एवं प्राचीन “कल्कि मंदिर” में प्रातः क़ालीन शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन किया गया । “स्याही “ संस्था की अगवाई में किए गए इस कार्यक्रम में डॉक्टर अश्विन म दल्वी का सुरबहार वादन हुआ । अश्विन ने सुरबहार वाद्य का संक्षिप्त परिचय देने के पश्च्यत राग बसंत मुख़री का वादन किया ।आपने अपने वादन में आलप, जोड़ व झाला बजाया । ज्ञातव्य है कि सुरबहार वाद्य लुप्त प्रायः वाद्यों की श्रेणी में आता है व आज कुछ गिने चुने वादक ही इस वाद्य को बजाते हैं । आपके वादन में संगीत का आध्यात्मिक पक्ष का प्राबल्य था । यह कार्यक्रम राजस्थान टुरिज़म व रघु सिन्हा मला माथुर ट्रस्ट के सौजन्य से आयोजित किया गया ।

Soul Connect, powered by Department of Tourism, Government of Rajasthan, is an initiative of Siyahi, supported by the Raghu Sinha Mala Mathur Charity Trust, and Rajasthan Forum.

The sixth episode of Soul Connect took place at Shri Kalki Ji Mandir, Jaipur on 17 December 2017.